कोरिया । मोदी की गारंटी औऱ विकसित भारत संकल्प यात्रा कोरिया जिले के गांवों की गलियों में इसका असर देखने को मिल रहा है। जैसे कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व छत्तीसगढ़ नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुसार कोरिया जिले में भी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार मुहिम छेड़े हुए हैं।
इसी कड़ी में बैकुण्ठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जूनापारा, उमझर, रामपुर ज जगतपुर एवं सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत कैशगवा, चकडांड में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जनभागीदारी के तहत श्रमदान, स्वच्छता शपथ, हाथ धुलाई किया गया साथ ही सफाई के महत्व को बताया गया।
कलेक्टर लंगेह का कहना है कि स्वयं को स्वच्छ रखने के लिए जिस तरह साफ-सफाई रखते हैं, उसी तरह घर, कार्यालय, परिसर को साफ रखने की जवाबदेही भी हम सबकी है। यह एक दिन का कार्य नहीं है बल्कि नियमित रूप से करने वाला कार्य है। ऐसे में जिले को कचरा मुक्त बनाने के लिए सबको सहयोग करने की आवश्यकता है।
स्वच्छता अभियान में सरपंच, पंच, सचिव, महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं, अगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, शिक्षक- शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चे एवं ग्रामवासियों ने इस अभियान में बड़ी संख्या भाग लिए।