Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आंगनबाड़ी सहायिका के लिए दावा आपत्ति 25 सितंबर को

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले के भटगांव परियोजना के अधीन आंगनबाड़ी सहायिका के कुल 12 रिक्त पद, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम ओटगन, पीपरभावना (ते), तिलाईपाली, कोसमकुंडा 02, जमगहन 03, धनौरा, गढ़भाटा, कोदवा व शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत भटगांव के वार्ड 5, 8  और 12 में नियुक्ति के लिए पात्र महिला आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था।

प्राप्त आवेदन पत्र का मूल्यांकन समिति द्वारा जांच परीक्षण किया गया है। जांच उपरांत प्रथम मूल्यांकन सूची तैयार किया गया है। जारी प्रथम सूची पर जिस किसी आवेदिका को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना है, वे अपना लिखित दावा आपत्ति 25 सितम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा आपत्ति में अलग से कोई भी नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles