cg weather update : छत्‍तीसगढ़ में बढ़ी ठिठुरन, अंबिकापुर में पारा 6.2 डिग्री पहुंचा

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर । छत्‍तीसगढ़ में अब ठिठुरन बढ़ने लगी है। विशेषकर अंबिकापुर क्षेत्र में तो शीतलहर के हालात बनते जा रहे है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में भी अब गिरावट आने लगी है। शनिवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले दो दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके बाद न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 25 दिसंबर से ठंड थोड़ी और बढ़ेगी। साथ ही जनवरी से शीतलहर के आसार है। शनिवार को रायपुर सहित प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहा। आउटर व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही अब शहरी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने लगी है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में सुबह सुबह कोहरे का असर भी दिखने लगा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले सप्ताह के आखिर में ठंड और बढ़ेगी। 19 दिसंबर के बाद से तो न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।

यह रहा न्यूनतम तापमान

रायपुर 13.6

बिलासपुर 11.8

जगदलपुर 14.3

अंबिकापुर 06.2

पेंड्रा रोड 09.4