बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया

कर्वधा छत्तीसगढ़

कवर्धा । भारतीय भाषा उत्सव 2023 के तहत आठवें सप्ताह की थीम ‘अपनी प्रतिभा दिखाओं’ के अन्तर्गत शनिवार को केन्द्रीय विद्यालय कवर्धा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न भाषाओं व रूपों के माध्यम से अपने द्वारा निभाए जा रहे किरदार का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों ने डॉक्टर, रानी लक्ष्मीबाई, छत्तीसगढ़ महतारी, डॉ, भीमराव अम्बेडकर, फुटबाल खिलाडी, सैनिक  इत्यादि के रूप में अपने आप को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार ने सभी विद्यार्थियों को प्रत्येक प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। कार्यक्रम के अन्त में उर्वशी पटेल कक्षा सातवीं द्वारा शानदार कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती उपासना जांगड़ा, सुनील कुमार साहू, हेमनाथ सिंगौर, भगत सिंह परते इत्यादि का सक्रिय सहयोग रहा।