Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आंगनबाड़ी केन्द्रों में लिया जा रहा है बच्चों का वजन

बीजापुर । बीजापुर में कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार आगामी 12 सितम्बर से 23 सितम्बर 2024 तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति खोखर चकियार द्वारा बताया गया कि वजन त्यौहार मनाने का मूल उददेश्य बच्चों के वजन के माध्यम से बच्चे के पोषण स्तर की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने हेतु कराया जाता है। बच्चों में सामान्य तौर पर कुपोषण के तीन स्वरूप है. अल्प वजन, बौनापन और दुबलापन की जानकारी वजन त्यौहार के माध्यम से प्रत्येक बच्चे का वजन एवं ऊंचाई माप कर एकत्र किया जाता है और इसके निदान हेतु कार्यवाही की जाती है। अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में आयोजित होने वाले वजन त्यौहार प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। जिले में कुल 1179 संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो में दर्ज 0 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन एवं ऊंचाई का माप लिया जावेगा। इसके तहत लगभग 32584 बच्चों का वजन एवं ऊंचाई का माप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लिया जाना है। वजन त्यौहार को सफल बनाने के लिए जिले के समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों पर मुनादी कर, दीवाल में नारा लेखन, घर-घर आमंत्रण कार्ड वितरण कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles