दिल्ली में बारिश का खंभा एक बार फिर काल बन गया। इस बार 13 साल के एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। इससे पहले सिविल सर्विस परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी को ऐसी ही घटना में जान गंवानी पड़ी थी। घटना बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके की है। यहां क्रिकेट ग्राउंड पर करंट लगने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि दोपहर करीब 1.30 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली कि कोटला विहार फेज-2 में क्रिकेट ग्राउंड पर 13 वर्षीय एक लड़का क्रिकेट खेल रहा था, जब वह बॉल लेने के लिए मैदान के एक कोने में स्थित गौशाला में बिजली का तार ले जाने वाले लोहे के खंभे से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उसे तुरंत पीसीआर वैन द्वारा डीडीयू ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। धारा 106(1) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
Top 5 This Week
Related Posts
Previous article