

बालको-कोरबा//
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखा बालको द्वारा बच्चों के आंतरिक विकास के लिए 1 मई से 15 मई तक आयोजित किया गया जो पूर्णत: नि:शुल्क है, शिविर में भाग लेने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया की गई है। 1 मई को पार्षद हितानंद अग्रवाल, समाज सेवी प्रदीप भैया,ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी, परमेश्वरी दीदी, लव भाई, कमलेश भाई, नन्हें मुन्ने बच्चे व अभिभावकों के साथ दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया।
यह आयोजन 15 दिवसीय होगा जिसमें 4 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए क्रमश: एंजल ग्रुप (4 से 9 वर्ष) तक के बच्चां के लिए 01 से 07 मई एवं डिवाइन ग्रुप से 15 वर्ष तक लिऐ 8 से 15 मई तक होगा। शिविर का उद्देश्य बच्चों में स्मरण शक्ति, आंतरिक सौंदर्य, हमारे विचार, जीवन का आधार, योग आसन व ध्यान, शब्दों का जादू, मैं अद्वितीय हूँ, मूल्य आधारित खेल प्रतियोगिताएं, भिन्न-भिन्न क्रियाकलाप आदि सिखाए जाएँगे। शिविर का समय सुबह 8 बजे से 10 बजे तक ज्ञानमोती मेडिटेशन हॉल ब्रम्हह्माकुमारीज पीस पार्क कैम्पस में होगा। इसके साथ ही बच्चों का स्पेशल रंगारंग कार्यक्रम 18 मई रविवार की समय संध्या 5.30 बजे से होगा।