Thursday, May 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के कड़े तेवर

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के कड़े तेवर. सारंगढ़ ,बस्तर, खैरागढ़ में राजस्व मामलों की धीमी गति पर मुख्यमंत्री ने जतायी नाराजगी. कलेक्टर को राजस्व मामलों को तेज गति से निपटाने के दिये निर्देश. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व सम्बंधित सभी कार्य समय-सीमा पर पूरे हों. अविवादित और विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, त्रुटि सुधार, डायवर्सन, असर्वेक्षित ग्रामों की जानकारी, नक्शा बटांकन की जानकारी ली. अविवादित नामांतरण के केस को समय सीमा पर पूरा करें, 70 प्रतिशत से कम निराकरण वाले जिले ज्यादा फोकस करेंविवादित विभाजन के प्रकरण 6 माह से ज्यादा लंबित न हो. सीमांकन जनता से जुड़ा विषय है जो आदेश है उसका सीमांकन हो जाये। नागरिक छोटे छोटे त्रुटि के लिए भटकते रहते हैं। जल्द से जल्द निराकरण हो इसका ख्याल रखें. डायवर्शन में जिलों का प्रदर्शन अच्छा है, समय सीमा में निराकरण करने से सरकार की छवि बनती है। आपके अधीनस्थ समय और कोर्ट पहुँचे इसका ध्यान रखें. कमिश्नर भी मोनिटरिंग करते रहें.

Popular Articles