कांग्रेस द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर दिये बयानों पर मुख्यमंत्री का पलटवार

0
176
Chief Minister's counter attack on Congress' statements on OBC reservation
Chief Minister's counter attack on Congress' statements on OBC reservation

पत्रकार के परिजनों को 10 लाख देने की घोषणा

रायपुर।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया हैं। सीएम ने पत्रकार मुकेश चंद्रकार के नाम पर बीजापुर में पत्रकार भवन के निर्माण की घोषणा की हैं। साथ ही पत्रकार के परिजनों को दस लाख की सहायता देने की भी बात कही हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री आज सुबह रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से बलारामपुर के ‘तातापानी संक्रांति परब’ में शामिल होने के लिए रवाना हुये। तातापानी जाने से पहले उन्होंने रायपुर के पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पत्रकार मुकेश चंद्रकार के परिजनों को सरकार की तरफ से दस लाख रुपए की सहायता राशि और उनके नाम पर पत्रकार भवन का निर्माण कराने की घोषणा की हैं।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर दिये बयानों पर कहा कि कांग्रेसी ओबीसी आरक्षण पर जबर्दस्ती राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेसियों को सब मालूम है कि ये सब उच्चतम न्यायलय के आदेशानुसार हो रहा है। हम लोग यहां पर पिछड़ा वर्ग कल्याण परिसर का गठन करके बहुत अच्छे से उस दिशा में काम कर रहे हैं। कांग्रेस के पास कोई मुददा बचा ही नहीं है। लोगों को भरमाना हैं, लेकिन जनता जानती है ।