Big Breaking : मुख्यमंत्री आधी रात गश्त पर निकले, अचानक पहुंच गए थाने

राजस्थान

पुलिसकर्मियों में हड़कंप

जयपुर I
रात को करीब एक बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अचानक सदर थाने पहुंच गए। सदर पुलिस स्टेशन जयपुर जंक्शन के ठीक सामने है। जंक्शन के बाहर अक्सर रातभर लोगों को आवाजाही रहती है। ऐसे में सीएम सदर थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए। अचानक मुख्यमंत्री भजनलाल और सीएम सिक्योरिटी के अफसरों को देखकर पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। हर कोई एक दूसरे से पूछता नजर आया कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि सीएम खुद थाने पहुंच गए।


राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात सब कुछ ठीक ठाक था, लेकिन आधी रात के बाद अचानक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गश्त पर निकल गए। रात को 12 बजे बाद वे पुलिस और प्रशासन को सूचना दिए बिना गश्त पर निकल गए। हालांकि इस दौरान सीएम सिक्योरिटी के अफसर उनके साथ थे। ओटीएस स्थित अस्थायी निवास ने बाहर निकल कर सीएम भजनलाल शर्मा जेएलएन मार्ग होते हुए रामबाग सर्किल, एसएमएस अस्पताल, अजमेरी गेट, एमआई रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे। पूरे रास्ते में सीएम ने पुलिस गश्त का निरीक्षण किया।
सदर थाने पहुंचे सीएम भजनलाल सीधे थानाधिकारी के चेम्बर में पहुंचे। थाना प्रभारी भी दौड़कर थाने पहुंचे। एसएचओ की कुर्सी पर बैठने के बाद सीएम ने एसएचओ से रोजनामचा मांगा। इस पर एसएचओ ने बताया कि रोजनामचा ऑनलाइन होता है। ऐसे में कंप्यूटर में दर्ज है। इसके बाद सीएम ने थाने का हाजरी रजिस्टर मंगवाया। पता किया कि कौन कौन पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं। ड्यूटी पर तैनात हर पुलिसकर्मियों से बात करके सीएम ने उनकी लोकेशन जानी। निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाया गया।