बलौदाबाजार । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रम दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मलेन में श्रम विभाग के विभिन्न योजना अंतर्गत जिले के 921 हितग्राहियों के खाते एक करोड़ 38 लाख 7 हजार 9 सौ 94 रुपये हस्तान्तरित किया। राशि मिलने से हितग्राहियों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे।
श्रम पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया ने बताया कि मुख्य्मंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत 6 हितग्राहियों के खाते में 6 लाख, मिनीमाता महतारी जतन योजना अंतर्गत 145 हितग्राहियों को 29 लाख, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत 475 हितग्राहियों को 95 लाख, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रावृत्ति योजना अंतर्गत 141 हितग्राहियों को 3 लाख 500 , मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना अंतर्गत 72 हितग्राहियों को 1 लाख 8 हजार, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना अंतर्गत 23 हितग्राहियों को 1 लाख 81 हजार 700bरूपये, मुख्यमंत्री सायकल मशीन सहायता योजना अंतर्गत 38 हितग्राहियों 1 लाख 40 हजार 819 रूपये तथा मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना अंतर्गत 21 हितग्राहियों को 72 हजार 775 रुपये खाते में अंतरित किया गया। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग अंतर्गत श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है। सुविधा के लिए श्रमेव जयते मोबाइल ऐप एवं श्रमेव जयते वेबसाइट लांच कर श्रमिकों को सौगात दिया है। इस एप के जरिये श्रमिक घर बैठें स्वयं अपना पंजीयन कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-3505050 पर संपर्क कर सकते हैं।