3 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

कोरबा Iछत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 जून शुक्रवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं। इसकी सूचना कुछ माह पूर्वक अधिकारियों को दे दी गई थी। मांगें पूरी नहीं होने से नाराज जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, […]

कोरबा I
छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 जून शुक्रवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं। इसकी सूचना कुछ माह पूर्वक अधिकारियों को दे दी गई थी। मांगें पूरी नहीं होने से नाराज जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हैल्थ वैलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एकत्र होकर तानसेन चौक में आंदोलन पर डटे हुए हैं। आंदोलन पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि उनकी तीन सूत्रीय मांग है। जिसके अंतर्गत 8 माह से लंबित कार्य आधारित वेतन का शीघ्र भुगतान, गृह जिले में स्थानांतरण की अनुमति तथा मुख्यालय निवास का दायरा 08 कि.मी. के अंतर्गत हो, पवन कुमार वर्मा, जिला संयोजक कांकेर की सेवा समाप्ति के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। इन मांगों के साथ धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना हैं की जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।
धरना पर बैठे उमाशंकर धरमा जिला संयोजक सीएचओ, सुष्मिता परीदा कोषाध्यक्ष, तात्या यादव, महेंद्र उईके, आरती जांगड़े, सैकड़ो स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अधिकारी धरने पर बैठे हैं।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News