Monday, January 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले दो नए अतिरिक्त न्यायाधीश

बिलासपुर । हाईकोर्ट में दो नए अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए गए इन दो जजों में अधिवक्ता बिभु दत्त गुरु और अमितेंद्र किशोर प्रसाद को वरिष्ठता के क्रम से नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि, यह नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) के तहत की गई है। दोनों न्यायाधीशों का कार्यकाल उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से दो साल के लिए रहेगा। इस संबंध में भारत सरकार के कानून मंत्रालय के न्याय विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।

इन दोनों न्यायाधीशों के नाम बार कोटे से तय किए गए हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश ने इनकी नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति से अनुशंसा की थी। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अभी  22 जज हैं, जिनमें 17 स्थायी और 5 अतिरिक्त न्यायाधीश शामिल हैं। अब हुई इन नई नियुक्तियों से न्यायालय की न्यायिक क्षमता बढ़ेगी और न्यायिक कार्य को ज्यादा सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने साझा की जानकारी
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी इस नियुक्ति की जानकारी साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दो अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की है।” उन्होंने बिभु दत्त गुरु और अमितेंद्र किशोर प्रसाद को शुभकामनाएं भी दीं, और लिखा, “मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles