Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रथम विश्व गाइड जम्बूरी की मेज़बानी का अवसर मिला छत्तीसगढ़ को

  • 125 देशों से पहुंचेंगे स्काउट गाइड
  • राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य परिषद की ली बैठक

जांजगीर-चांपा।
इस बार अंतर्राष्ट्रीय जम्बूरी छ.ग. में आयोजित होगी जिसमें 125 देशों से स्काउट गाईड भाग लेंगे। भारत स्काउट विश्व गाईड गाईड छ.ग. के राज्य जम्बूरी का पहली बार होगा ।भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर ने राज्य परिषद की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के स्काउट गाईड को इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभानी है। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के जिला मुख्य आयुक्त व सचिव शामिल थे। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ की राज्य परिषद की बैठक में 2025 में प्रस्तावित 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी एवं प्रथम विश्व गाइड जम्बूरी की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ को बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और राष्ट्रीय मुख्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए दोनों आयोजन को लेकर किस तरह की व्यवस्थाएं करनी हैं, क्या क्या संसाधन जुटाने हैं इसे सूचीबद्ध करते हुए तैयारी की जाए। वित्तीय संसाधन को लेकर भी चर्चा की गई। श्री अग्रवाल ने जिलों में स्काउट गाइड की सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया और ऊर्जावान एवं क्रियाशील टीम तैयार करने कहा। मेजबानी के लिए सहमति देने हेतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में इसकी जानकारी दी गई कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय की नियम पुस्तिका अनुसार राज्य अध्यक्ष के पद पर नियुक्त व्यक्ति परिषद के कार्यकाल तक यथावत रहेंगे। बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री को पदेन संरक्षक मनोनीत किए जाने एवं उप नियम में संशोधन करने का प्रस्ताव लाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने भी संबोधित किया।राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनने के लिए सभी प्राण प्रण से इसकी तैयारी में जुट जायें ।
इस बैठक में जांजगीर-चांपा जिले से जिला सचिव दीपक कुमार यादव ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
भारत स्काऊट्स एंड गाईड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्यालय रायपुर के दिशा निर्देश पर जांजगीर चाँपा जिला संघ द्वारा इंटरनेशनल जम्बूरी के लिए वालेंटियर्स दल तैयार किये जा रहे है। बैठक में मिले निर्देश के अनुसार जल्द ही जिला कार्यकारिणी का गठन पूर्ण कर लिया जावेगा। जिले में तृतीय सोपान, बेसिक ट्रेनिंग के आयोजन का भी प्रस्ताव है। प्रदेश कार्यालय से मिले निर्देश के अनुसार सभी शालाओं के पंजीयन, दल गठन व गतिविधि संचालन को भी सुचारू किया जा रहा है। सिरपुर एडवेंचर कैम्प व मिनी जम्बूरी राजस्थान के लिए भी सहभागी दलों की सूची तैयारी कर ली गई है।
दीपक कुमार यादव जिला सचिव भारत स्काउट एंड गाईड जिला संघ जांजगीर-चांपा

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles