Sunday, May 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती परीक्षा आज

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती परीक्षा 22 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। बिलासपुर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 1150 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पहले केंद्र में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

मूल पहचान पत्र (आइडी) दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा दिवस के दिन प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। जहां उनके एडमिट कार्ड और पहचान प्रमाण पत्र की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी अभ्यर्थी को यदि परीक्षा केंद्र से संबंधित परेशानी होती है, तो उन्हें 0771-2972780 और मोबाइल नंबर 8269801962 नंबर पर मदद मिल सकती है।

Popular Articles