Wednesday, April 30, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

चीतल का शिकार : तीन आरोपियों के विरूध्द मामला कायम

उमरिया ।  वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि वन परिक्षेत्र नौरोजाबाद अन्तर्गत बीट रहठा में चीतल के शिकार की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर वन परिक्षेत्राधिकारी एवं परिक्षेत्र के कर्मचारियों ने ग्राम रहठा निवासी राजमणी सिंह पिता मनोहर सिंह के आवास पर पहुंचकर घर की तलाशी ली जिसमें तलाशी के दौरान 1 नग नर चीतल मृत अवस्था में घर की रसोई में पाया गया । जिसके उपरांत प्रकरण की जांच करते हुए परिवार के 3 सदस्यों को आरोपी बनाया गया । आरोपियों के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण 1972 की शिकार के धाराओं के तहत विवेचना / जांच की जा रही है। प्रकरण में वेटनरी डॉक्टर की उपस्थिति में शव परीक्षण किया गया , एवं प्रक्रियाओं का पालन करते हुए शवदाह की प्रक्रिया पूर्ण की गई प्रकरण की विवेचना जारी है। 

Popular Articles