Sunday, May 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

KYC अपडेट कराने के नाम पर LIC अधिकारी से ठगी

बिलासपुर//
न्यायधानी में लाखों की सायबर ठगी का मामला सामने आया है. शातिर ठगों ने एलआईसी अधिकारी को सायबर ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपए पार कर दिए.

एलआईसी अधिकारी के बैंक खाते से 26 लाख से अधिक रुपए निकाले ठग ने

LIC officer cheated in the name of updating KYC बैंक खाते में केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ठगों ने एटीएम कार्ड, पेन कार्ड नंबर के साथ ओटीपी की जानकारी ले ली. जिसके बाद एलआईसी अधिकारी के बैंक खाते से 26 लाख से अधिक रुपए निकाल लिया गया. साथ ही क्रेडिट कार्ड से भी शॉपिंग की गई है.

Popular Articles