राजनादगांव में बावल: बघेल ने जारी किया वीडियो

छत्तीसगढ़ रायपुर

बोले मुझे बूथ में जाने से रोका गया, बीजेपी बोली

रायपुर।
प्रदेश की सबसे हॉट सीट राजनांदगांव से विवाद की खबर आ रही है। वहां टेडेसरा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना है। बताया जा रहा है कि बघेल अपने समर्थकों के साथ टेडेसरा मतदान केंद्र पहुंचे थे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के अंदर जाने से रोकने की कोशिश की। इसी दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी बघेल अपने समर्थकों के साथ आया और मारपीट करने लगा। एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि जब बघेल पोलिंग बूथ के अंदर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उनके समर्थक मारपीट करने लगे। उन्होंने बताया कि उनके हाथों में चोटें आई है। उन्होंने बघेल व उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता मारपीट से इनकार कर रहे हैं।

https://x.com/bhupeshbaghel/status/1783785874066456579


पूर्व सीएम बघेल ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि भूपेश बघेल स्वयं प्रत्याशी है और उसे भाजपा के लोग पोलिंग बूथ पर जाने से रोक रहे हैं। भाजपा बूथों पर अपने गुंडे भेजकर लोगों को डराने, धमकाने का काम कर रही है. अपने खिलाफ लोगों का रुझान देखकर छर्रे और उनके आका दोनों बौखला गए हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करें। इनकी विदाई तय हो चुकी है. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ज़्यादा ये छाती पीटेंगे।
वहीं, मीडिया से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि उनके टेड़ेसरा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की करने के साथ ही बदसलूकी की। मुझे मतदान केंद्र में जाने से रोका गया। इस पर निर्वाचन आयोग में मैंने शिकायत की है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
राजनांदगांव के पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने बताया कि भूपेश बघेल के साथ भिलाई और दुर्ग से आए लोगों ने महिलाओं से मारपीट और झूमा झटकी की। ज़बरदस्ती मतदान केंद्र में घुसने का प्रयास किया। भूपेश बघेल प्रत्याशी हैं तो मतदान केंद्र में घुस सकते हैं, लेकिन 100 लोगों के साथ मतदान केंद्र में घुसकर दबाव बनाने का प्रयास किया गया।