

अध्यक्ष सहित कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचित
रायगढ़-महासमुंद में व्यापारी एकता पैनल की जीत
20 अप्रैल को शपथ ग्रहण समारोह
रायपुर।
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी, महामंत्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपा।
चुनाव के दौरान केवल रायगढ़ और महासमुंद में मंत्री पद के लिए मतदान हुआ, जिसमें व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशी विजयी रहे। रायगढ़ से शक्ति अग्रवाल और महासमुंद से प्रवीण अग्रवाल ने जीत दर्ज की। वहीं, अमर पारवानी पैनल के दोनों उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा।
इस अवसर पर ललित जैसिंघ, अमर गिदवानी, योगेश अग्रवाल, सचिन मेघानी, राधाकृष्ण सुंदरानी, राजेश वासवानी, राजेश तौरानी, अमरदास खट्टर सहित कई अन्य पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।
चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 20 अप्रैल को रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव पूरी तरह शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और सभी विजेताओं को समय पर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। चैंबर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल की जीत से उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल है, वहीं अमर पारवानी पैनल को इस चुनाव में झटका लगा है।