


रायपुर //
छत्तीसगढ़ बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी (CGBSE) आज छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं परिणाम 2025 और छत्तीसगढ़ कक्षा 12वीं परिणाम 2025 को जारी कर रहा है, जिसका इंतजार राज्य के 8 लाख से ज्यादा छात्र कर रहे थे। छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 को आज यानी 7 मई को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जारी करेंगे और नतीजों के साथ साथ कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत, लड़कों का पास प्रतिशत, लड़कियों का पास प्रतिशत, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं टॉपर्स और छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं टॉपर्स और उनको मिलने वाले पुरस्कारों की जानकारी को भी साझा किया जाएगा।
अपना Result ऐसे चेक करें
CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं। “High School Result 2025” या “Higher Secondary Result 2025” पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे PDF में डाउनलोड भी किया जा सकता है।