Tuesday, March 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

CG BIG BREAKING : सड़क किनारे बैठे लोगों पर ट्रक चढ़ा, दो बच्चों की मौत, 13 घायल

रायपुर।
सड़क किनारे बैठे लोगों को तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंद दिया। यह हादसा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात को हुआ है । हादसे में दो नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 13 अन्य लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्रायवर को हिरासत में ले लिया है। घटना धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलतरा पुलिस चौकी की है।
जानकारी के मुताबिक, धमतरी निवासी साहू परिवार तूफान वाहन में सवार होकर जगन्नाथपुरी गये थे। दर्शन के बाद सभी अमरकंटक होते हुये वापस धमतरी लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन में तकनीकी खराबी के चलते सिलतरा ओवर ब्रिज में बीती रात सभी गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे बैठे थे। इसी दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

Crushed people sitting on the roadside
Crushed people sitting on the roadside

हादसा इतना भयावह था कि दो नाबालिग बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 13 लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही सिलतरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस हादसे में मोनिका साहू पिता धर्मेंद्र साहू (14 वर्ष) और आराध्य साहू (12 वर्ष) निवासी धमतरी की मौके पर ही जान चले गई। धर्मेंद्र साहू, ललित साहू, माही साहू, प्रार्थना साहू, निशा साहू, निर्मला साहू, ओम प्रकाश, गीतांजलि, दीक्षा, रितेश, प्रेरणा व चालक नरोत्तम घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। साथ ही मामले में पूछताछ जारी है। ट्रक क्रमांक CG-08 AB 8811 और आरोपी चालक का नाम महेंद्र कुमार है।

520c2677-aa36-4778-a1e7-467ea478c149
87e0a10b-c25c-488d-b475-d072caee406d
5838a943-ebb6-47a6-b9f0-f59cb2ccd7bf
3f19c239-6b6c-4bec-adfe-ad7223686620
previous arrow
next arrow

Popular Articles