जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत नगरी की सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य प्रारंभ किये जावें व अधिक से अधिक मजदूरों को इस कार्य में नियोजित करें तथा निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिये। जिन ग्राम पंचायतों में जीरो लेबर प्रदर्शित हो रहा है उन पंचायतों में कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये गये। अपूर्ण कार्यों को समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये वहीं प्रगतिरत अमृत सरोवर के कार्यों को प्राथमिकता के साथ 10 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बोड़रा एवं गेदरा में अमृत सरोवर के कार्य प्रारंभ कराने वन विभाग को निर्देशित किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने सभी कमार बसाहट आवास के सूचना पटल में तकनीकी जानकारी का लेखन कार्य कराने निर्देशित किया गया। इसी तरह जिन श्रमिकों का आधार सीडिंग कार्य नहीं हुआ है का सभी ग्राम पंचायत से लिखित डाटा लेकर आगामी सप्ताह तक एम.आई.एस. में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिए गये। वित्तीय वर्ष 2022-23 तक के समस्त प्रगतिरत कार्यों को 30 मई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह वृक्षारोपण कार्ययोजना अंतर्गत मुनगा नर्सरी, वन विभाग वृक्षारोपण, अमृत सरोवर वृक्षारोपण, सी.एल.एफ. एजेंसी सामुदायिक वृक्षारोपण, एफ.आर.ए. पैच वृक्षारोपण हेतु जून माह से पूर्व आवश्यक तैयारी पूर्ण करने निर्देश दिए गए। आदिवासी विकास विभाग द्वारा स्वीकृत आवासों की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने तत्काल कार्य प्रारंभ कराने एवं मस्टररोल जारी करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिला पंचायत के विभागीय अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।