कारोबारियों में हड़कंप
रायपुर।
राजधानी रायपुर स्थित शंकर नगर क्षेत्र में AS Mining के ठिकानों पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (Central GST) विभाग की टीम का छापा पड़ा है। यह छापेमारी कर चोरी और अन्य वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान AS Mining के कार्यालय और गोदामों में महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार AS Mining पर बड़ी मात्रा में जीएसटी भुगतान में अनियमितता और फर्जी बिलिंग के जरिए कर चोरी के आरोप हैं। इस छापेमारी में अब तक कुछ अहम दस्तावेज बरामद होने की बात सामने आई है, जो जांच को आगे बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं। बता दें कि फिलहाल तक जीएसटी विभाग ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।