रायपुर । चौतरफा दबाव के बाद आखिरकार सीमेंट कंपनियों को बढ़े हुए दाम वापस लेने पड़े। छत्तीसगढ़ में कंपनियों ने शनिवार को सीमेंट की कीमत 45 रुपये घटाने की घोषणा की। अब रिटेल में सीमेंट 255 से 265 रुपये प्रति बैग बिक रही है। कंपनियों ने गत 3 सितंबर को सीमेंट की प्रति बोरी की कीमत 50 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी। इस प्रकार छह महीनों में यह चौथी बार हुआ है, जब बाजार के दबाव के चलते कंपनियों को दाम वापस लेने पड़े।
सांसद ने लिखा था केंद्र को पत्र
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में मुख्यमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रतिस्पर्धा आयोग को पत्र लिखा था। सांसद अग्रवाल ने अपने पत्र में कहा था कि हमारा प्रदेश खनिज, लौह, कोयला और ऊर्जा संसाधनों से भरपूर है। इसके बावजूद कंपनियां मनमानी कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी सीमेंट कंपनियों द्वारा दाम में बढ़ोतरी को लेकर विरोध कर रही थी।