Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दर्री में कैरियर  गाईडेंस कार्यशाला का आयोजन

कोरबा// स्वामीआत्मानंद शा. उत्कृष्ट विद्यालय दर्री में छात्रो के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया| इस कार्यशाला का उद्देश्य विधार्थियो को उनके बेहतर कॅरिअर के विकल्पों के चयन के प्रति जागरूक करना था|
कार्यक्रम का आयोजन शा. इं. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के NSS के स्वयं सेवक लोमश कश्यप व विद्यालय इकाई द्वारा कराया गया |
कार्यशाला में छात्रों को लक्ष्य के निर्धारण कैसे करे?, अपने अंदर की क्षमताओं को कैसे पहचाने? स्वयं को कैसे निखारे, ताकि हम वर्तमान के संघर्ष पूर्ण समाज में उचित स्थान प्राप्त कर सके, कैसे हम अपने कॅरिअर के अनुसार विषय वस्तु का चयन करे? इन विषयो पर कार्यशाला में विस्तृत चर्चा की गयी |
कार्यशाला में लगभग 100 विधार्थी उपस्थित रहे सभी से उनके भविष्य के लक्ष्य के विषय में पूछा गया |
स्वयंसेवक लोमश द्वारा छात्रो को लक्ष्य KE चयन हेतु सुझाव देते हुए बताया गया की अपनी रुचि व क्षमताओं के अनुसार लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए, छात्रो को विद्यालय में होने वाले सभी क्रियाकलापों जैसे नृत्य, नाटक, भाषण, चित्रकला, निबंध लेखन, खेलकूद आदि में भाग लेना चाहिए ताकि वे अपनी क्षमताओं का आकलन कर सके, इसके अतिरिक्त अपने लक्ष्य के अनुसार प्लानिंग करना चाहिए और अपने शैक्षणिक जीवन में बेहतर विषयों का अपनी रुचि के अनुसार चयन करना चाहिए| इसी के साथ छात्रो को टेक्नोलॉजी का उचित प्रयोग करने का सलाह दिया गया, “मोबाइल” एक ऐसा उपकरण है जिसका प्रतिफल मनुष्य के उपयोग पर निर्भर करता है , छात्रो को मोबाइल का उपयोग पढाई व समाज तथा विश्व की उचित जानकारी लेने हेतु उपयोग करना चाहिए छात्रो को ऐसे सोशलमीडिया तत्वों से दूर रहना चाहिए जो की समय को नष्ट करते है |
कार्यशाला के दौरान छात्रो से उनके कॅरिअर के चयन से जुड़े प्रश्न भी किये गए जिसमे छात्र शुभम टंडन द्वारा फौजी,
ओम प्रकाश द्वारा पुलिस, नव्या लहरे द्वारा डॉक्टर तथा प्रीति वर्मा द्वारा एयर होस्टेस को अपने कॅरिअर के रूप में चुनने की इच्छा जताई गयी|
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति मीना साहू जी द्वारा छात्रो के विजन की सराहना की गयी, प्राचार्या द्वारा छात्रो को प्रेरित करते हुए कहा गया की विद्यालय विधार्थियो के विकास हेतु हर संभव प्रयास करता रहेगा और सभी बच्चों को अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने का संदेश दिया गया |
कार्यशाला के दौरान विद्यालय के अन्य शिक्षकगण श्री कौशल प्रसाद कुलमित्र, श्रीमति मधुबाला साहू, श्रीमति अनुराधा शुक्ला जी उपस्थित रहे | कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य स्वयंसेवक देव कुमार, रेणुका धीवर, दीपक प्रसाद तथा विद्यालय के सभी विधार्थियो का विशेष योगदान रहा |

Popular Articles