Saturday, May 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh : आर.एल. अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील गौनियाल 2 मार्च को देंगे परामर्श

रायगढ़।
गौशाला रोड स्थित डॉ. आर.एल. अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील गौनियाल 2 मार्च, रविवार को मरीजों की जांच और परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। वे दोपहर 11 बजे से शाम 2 बजे तक अस्पताल में रहकर पंजीकृत मरीजों की जांच और उपचार करेंगे। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. गौनियाल हृदय संबंधी समस्याओं जैसे सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, जल्दी थकान, अनियमित हृदय गति, जी मचलना, सीने में जलन, पेट और पीठ में दर्द, बाएं कंधे या शरीर के बाएं हिस्से में दर्द फैलने जैसी बीमारियों की जांच और उपचार करेंगे।
अस्पताल ने मरीजों की सुविधा के लिए अग्रिम पंजीयन की अपील की है। इच्छुक मरीज मोबाइल नंबर 9179618171 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

=================================================

Popular Articles