सीरिज जीतते ही कप्तान रोहित शर्मा ने की 2 खिलाडिय़ों की तारीफ

खेल

नई दिल्ली । भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 172 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने कमाल की पारियां खेली। इन प्लेयर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी से अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिला दी। मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा अहसास है। यह एक लंबा सफर रहा है, जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी। मैंने यहां बिताए हर पल को संजोकर रखा है। हम जो करना चाहते थे। उसे लेकर हम स्पष्ट थे। सभी को बहुत साफ मैसेज था और जब आप ऐसा प्रदर्शन देखते हैं, तो आप वास्तव में गर्व महसूस कर सकते हैं। इसके बारे में बात करना एक बात है, लेकिन वास्तव में वहां जाना और उस तरह से खेलना एक गर्व की अनुभूति है। पिछले दो मैचों में हमने बहुत सारे बॉक्सिस को टिक किया है।

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट और यहां तक की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला है। उसने दिखाया है। उसने दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम है। उनके पास प्रतिभा है और उनके पास शॉट्स की शानदार रेंज है। शिवम दुबे बड़ा प्लेयर है। वह बहुत ही पावरफुल है और स्पिनर्स का अच्छे से मुकाबला कर सकता है। यही उनकी भूमिका है और उन्होंने आकर हमारे लिए दो महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।