दंतेवाड़ा । कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार मेसर्स मनीषा आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, प्रोपाइटर- मनीषा टोप्पो, पिता पंक्रासियुस टोप्पो, निवासी हाउस नंबर 607, वार्ड न. 04 गन्हपारा, ग्राम एवं पोस्ट बारसुर, तहसील गीदम, जिला दंतेवाड़ा को सीएसआईडीसी लिमिटेड द्वारा औद्योगिक क्षेत्र टेकनार, जिला दंतेवाड़ा में भूखण्ड कमांक 49 रकबा 1151.4 वर्ग मीटर (0.115 हे.) भूमि का आबंटन किया जाकर पट्टाभिलेख 04 अक्टूबर 2017 को किया गया। इकाई द्वारा निष्पादित पट्टाभिलेख की कंडिकाओं का उल्लंघन करने के कारण दिनांक 10 जनवरी 2023 द्वारा भूमि आबंटन आदेश एवं पट्टाभिलेख निरस्त किया गया था। परन्तु निरस्तीकरण आदेश के विरूद्ध इकाई द्वारा कोई अभ्यावेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है।
इस प्रकार ‘‘छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम-2015‘‘ (यथा-संशोधित) प्रावधानित नियमानुसार उक्त भूखण्ड पर इकाई द्वारा कोई परिसंपत्तियों निर्मित नहीं की गई है, जिसमें नियमानुसार एक पक्षीय आधार पर पंचनामा बनाकर भूखण्ड का आधिपत्य प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। यदि पंचनामा कार्यवाही पर किसी भी व्यक्ति, कार्यालय, वित्तीय संस्था को कोई आपत्ति हो तो इस आम सूचना के प्रकाशन के 07 दिवस के भीतर लिखित में मय अभिलेखों में कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार कार्यालय के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है अन्यथा नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए भूमि का आधिपत्य प्राप्त कर लिया जाएगा एवं इस संबंध में कोई दावा स्वीकार योग्य नही होगा।