जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में प्रत्येक गुरुवार को 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान के तहत जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जिले को डेंगू-मलेरिया मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज जिला स्तरीय अधिकारियों सहित कार्यालय प्रमुखों ने अपने कार्यालय के सभी हिस्सों की साफ-सफाई की। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में जिला पंचायत परिसर के साथ विभिन्न कक्षों की साफ-सफाई की गई। इसके साथ आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से वार्ड न. 04 में पुराने टायर एवं कबाड़ को हटाने के लिए निर्देशित किया गया। जिसमें पानी जमाव स्थलों पर टेमेफोस लार्विसाइड का छिड़काव किया गया है। मच्छर पनपने वाले जगहों के बारे में एवं व्यक्तिगत बचाव सक संबंधित नागरिको को जानकारी दी गई।
इसी प्रकार चांपा अनुविभाग और तहसील कार्यालय में एवं एसडीएम कार्यालय जांजगीर में सहित विभिन्न कार्यालयों में संबंधित अधिकारियों ने निरीक्षण कर जहां पानी का ठहराव है या पानी जमा हो रहा है वहां मिट्टी तेल, इंजन आयल एवं अन्य लार्वा रोधी पदार्थों का छिड़काव किया।