

विकासखण्डवार 2-2 कलस्टरवार अलग-अलग तिथियों में होगा शिविर
रायगढ़/
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधान एवं भारत सरकार के यूडीआईडी कार्ड परियोजना अंतर्गत कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले के सभी 21 प्रकार के दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा प्रमाणीकरण हेतु शिविर समस्त विकासखण्डोंं में 2-2 कलस्टरवार शिविर का आयोजन किया जाना है। दिव्यांगजनों को शिविर में उपस्थित कराने हेतु तिथि, समय एवं स्थानों का चयन किया गया है। उक्त शिविर हेतु उप संचालक समाज कल्याण श्री शिवशंकर पाण्डे मोबा.नं.75872-31121 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
समाज कल्याण शाखा, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में 21 मार्च एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कापू में 27 मार्च 2025 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह विकासखण्ड लैलूंगा अंतर्गत 28 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा एवं 01 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुकडेगा, विकासखण्ड घरघोड़ा अंतर्गत 4 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुडुमकेला एवं 8 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा, विकासखण्ड तमनार अंतर्गत 11 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार एवं 15 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सराईपाली, विकासखण्ड पुसौर अंतर्गत 17 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर एवं 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़े भण्डार, विकासखण्ड खरसिया अंतर्गत 25 अप्रैल को सिविल अस्पताल खरसिया एवं 29 अप्रैल को उप स्वास्थ्य केन्द्र बर्रा तथा विकासखण्ड रायगढ़ अंतर्गत 2 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महापल्ली एवं 6 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायंग में शिविर का आयोजन होगा।