

पाली//
ग्राम नुनेरा में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन शिव शक्ति महिला मंडली नुनेरा के द्वारा 9 से 16 अप्रैल तक अनवरत जारी हैl
चौथे दिन की कथा में श्री शिव पार्वती विवाह का दृश्य बहुत ही मनमोहक और उत्साह पूर्वक ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों ने बढ़ चढ़कर विवाह कार्यक्रम में हल्दी से लेकर टिकावन तक आनंद पूर्वक सहभागी बने रहे कथा वाचक पंडित सुनील तिवारी भगवान शिव की महिमा का बखान करते हुए कहा कि शिवजी इतने सरल एवं भोले भाले हैं की जिन पर उनकी कृपा होती है सबका कल्याण सुनिश्चित है कथा श्रवण के लिए भारी संख्या में मातृ शक्ति, वरिष्ठ नागरिक, युवा शक्ति तथा छोटे-छोटे बच्चों की प्रसन्नता से शिव मय हो गए हैंl
(ज्ञानशंकर तिवारी)