भिलाई । वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का एक्शन मोड अब रंग ला रहा है, इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला। मंगलवार सुबह अपने मॉर्निंग वाक में नेहरू नगर गुरूद्वारा के पास पहुंचे और देखा कि यहां बडे बडे गडढे है और दुर्घटनाएं होती है तो तुरंत निगम के जोन 1 के अफसरों को बुलाकर स्पष्ट चेतावनी दी कि आज शाम तक ये पूरे गडढे भर जाने चाहिए। बकायदा विधायक रिकेश सेन देर शाम नेहरू नगर गुरूद्वारा के पास जांच करने पहुंच गये कि काम हुआ है कि नही तो देखे कि उनका ये एक्षन मोड रंग लाया और सालों से यहां हुए बडे बडे गडढे दिन भर में ही आज पूरे भर गये और यहां डामरीकरण भी हो गया। बाकी शेष बचा कार्य बुधवार को भी होगा। वैसे तो नवनियुक्त विधायक रिकेश सेन के द्वारा लगातार शहर में व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग लेकर लगातार कर्मियों को उजागर किया जा रहा है
एवं जनहित में सभी अव्यवस्थित परिस्थितियों को ठीक करने की हिदायत उनके द्वारा दी जा रही है परंतु आज का माजरा ही अलग था। उन्होंने बताया कि वो मॉर्निंग वॉक पर सुबह निकले थे और शहर के हृदय स्थल स्थित धार्मिक आस्था के केंद्र नेहरू नगर गुरुद्वारा पर जब पहुंचे तो नेहरू नगर गुरुद्वारा चौक स्थित सड़क की बदहाल स्थिति को देखने के पश्चात वो बर्दाश्त नहीं कर सके। उनके द्वारा तत्काल नगर पालिका निगम नेहरू नगर जोन क्रमांक-1 के अधिकारियों को तत्काल तलब किया और सड़क एवं चौक की खस्ताहाल स्थिति के लिए उन्हें फटकार लगाई। शाम 5 बजे तक समय सीमा निर्धारित करते हुए परिस्थितियों को ठीक करने एवं सड़क का डामरीकरण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि शाम तक स्थितियां ठीक नहीं हुई तो जिम्मेदार अधिकारी शाम शहर से बाहर जाने के लिए तैयार रहें। अब अधिकारियों को समझना होगा कि सत्ता परिवर्तन हो चुका है और जनहित के कार्यों में हो रहा है विलंब को उनके द्वारा कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शाम तक इस मार्ग का डामरीकरण एवं नेहरू नगर गुरुद्वारा चौक का सौंदरीकरण कार्य नहीं की जाने की स्थिति पर इसका खामियाजा आज जिम्मेदार अधिकारियों को भुगतना पड़ेगा। आपको बता दें कि विधायक रिकेश सेन शाम साढे 7 बजे पुन: गुरूद्वारा चौक नेहरू नगर स्थल निरीक्षण पर पहुंचे। यहां दिन भर काम चला और खस्ताहाल गड्ढे भर कर पुन: डामरीकरण किया गया। जोन अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आज चौक की सड़क को दुरूस्त किया गया साथ ही कल भी यहां दिन भर काम चलेगा। यह मार्ग बेहतर करने रात में भी काम किया जाएगा।