बिलासपुर।
न्यायधानी में गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर कारोबारी के बेटे ने फांसी लगा ली। इसकी जानकारी गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के पिता को दी। जानकारी मिलने पर घर में मौजूद पिता जब बेटे के कमरे में पहुंचा तो फांसी पर लटके बेटे की जान जा चुकी थी। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का हैं।
कारोबारी के बेटे के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का यह वाकया बुधवार देर शाम को तोरवा थाना क्षेत्र के हेमूनगर में हुआ। हेमूनगर निवासी कारोबारी महेश रोहरा के 24 वर्षीय बेटे गुलशन रोहरा ने कल बुधवार की देर शाम अपने कमरे में फांसी लगा ली। गुलशन कोई काम नहीं करता था वह अपने परिजनों के साथ रहता था। मरने से पहले उसने अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल भी किया था। जब मृतक गुलशन रोहरा ने अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल किया तब उसकी गर्लफ्रेंड ने देखा कि गुलशन ने अपने कमरे में फंदा तैयार कर रखा है। पूछने पर गुलशन ने फोन काट दिया। युवती ने जब फिर से गुलशन को फोन किया तब गुलशन ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। अनहोनी की आशंका से लड़की ने गुलशन के पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी।
युवती ने जब फोन कर गुलशन के बारे में कारोबारी महेश रोहरा को बताया उस वक्त महेश घर पर ही थे। वह भाग कर अपने बेटे के कमरे में गए, पर तब तक वह फांसी पर झूल चुका था। परिजनों ने फांसी के फंदे से गुलशन को उतारा और पुलिस को इसकी सूचना दी। अस्पताल लेकर जाने पर गुलशन को डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद में मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुलशन कोई काम नहीं करता था और जुआ खेलने का आदी था। उसने मोहल्ले में कई लोगों से कर्ज ले रखा था। उसके आत्महत्या करने का कारण कर्ज नहीं पटा पाने का तनाव प्रथम दृष्टया लग रहा है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि कर्ज के दबाव के चलते ही उसने आत्महत्या की है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में मृतक के मोबाइल से लड़की के मोबाइल में फोन करने की जानकारी भी मिली है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मर्ग कायम कर परिजनों व युवती से पूछताछ की बात कह रही है। आज पोस्टमार्टम करवा परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया जाएगा।