Saturday, April 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कारोबारी से 28 लाख रुपए ठगी

रायपुर । तेलीबांधा पुलिस ने एक कारोबारी को शेयर में निवेश करने पर ज्यादा लाभ का झांसा देकर 28 लाख रुपए विभिन्न बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कराने के मामले में धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया है। दो दिन पहले खम्हारडीह थाने में राजीव नगर निवासी एक डॉक्टर असित कुमार नायक ने 89 लाख के साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट लिखाई थी।

दोनों मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. ऐश्वर्या एम्पायर लभांडीह निवासी निशांत जैन (45 वर्ष) ने रिपोर्ट लिखाई है कि उनके मोबाइल में कॉल करके आरोपी ने खुद को एसएमओ ग्लोबल का सप्लायर बताया और शेयर मार्केट में पैसा लगाने कहा. ऑफर पर विश्वास हो जाने पर आरोपी ने अलग अलग बैंक खातों में 27 लाख 60 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए. रकम वापस मांगने पर जब उन्हें भुगतान नहीं मिला और अतिरिक्त रुपए की मांग की जाने लगी, तब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।

Popular Articles