यात्रियों से भरी बस घर में घुसी, दो घायल

0
150
Bus full of passengers entered a house, two injured
Bus full of passengers entered a house, two injured

दर्जन भर से अधिक लोग थे सवार

राजिम ।
राजिम- महासमुन्द मुख्य मार्ग के पास जामगांव में तेज रफ्तार से आ रही एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, बस ब्रेक लगाने के दौरान नियंत्रण खो बैठी और पहले एक दुकान को तोड़ते हुए, फिर छोटा हाथी को टक्कर मारते हुए एक घर में घुस गई। बस में 12 से अधिक यात्री सवार थे, जिसमें एक बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यात्रियों से भरी बस घर में घुसी, दो घायल

Bus full of passengers entered a house, two injured घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे वक़्त बस की रफ्तार तेज थी जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद फिंगेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।