Thursday, December 19, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Bus Accident : 7 लोगों की मौत, 42 घायल

BJP NARENDRA DEWANGAN

कुर्ला (मुंबई )//
मुंबई के कुर्ला इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया. सोमवार रात करीब 10 बजे बेस्ट बस का एक्सीडेंट हो गया. बस बेकाबू होकर कई गाड़ियों और लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 42 घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, घटना मुंबई के कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन के अंबेडकर नगर की है. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की इलेक्ट्रिक बस में करीब 60 यात्रियो को लेकर कुर्ला रेलवे स्टेशन (पश्चिम) से साकीनाका जा रही थी. इसी बीच रात करीब पौने दस बजे अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास एल वार्ड के सामने एस जी बर्वे मार्ग पर अनियंत्रित हो गयी और कई वाहनों से टकरा गई. इतनी ही नहीं कई लोगों को टक्कर मार दी.
इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 42 घायल हो गए. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी और एक MSF (महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स) के जवान भी घायल हुए हैं. वहीँ पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रशांत चव्हाण को भी चोटें आईं हैं. वहीँ गाड़ियों को भी कुचल दिया है.
डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने घटना को लेकर बताया कि कुर्ला में बेस्ट बस अनियंत्रित हो गई और जिससे बस ने कई वाहनों को कुचल दिया. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बस के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, आगे की जांच जारी है. पूछताछ के दौरान ड्राइवर संजय मोरे(54 साल) ने बताया कि वह इलेक्ट्रिक बस के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से असहज थे, जो उन्हें 1 दिसंबर को सौंपा गया था. ड्राइवर को कॉन्ट्रेक्ट पर रखा गया था. उसे इलेक्ट्रिक बस चलाने के अनुभव नहीं था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. संजय मोरे पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है. फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Popular Articles