दिल्ली I वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार के बजट में मोदी सरकार के मुख्य फोकस युवा, किसान, महिला और गरीबों पर रहने वाला है। माना जा रहा है कि किसान सम्मान निधि की राशि भी बढ़ाने का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा टैक्स पेयर्स को भी कुछ छूट मिलने की उम्मीद है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट वोट ऑन अकाउंट है। बावजूद इसमें निर्मला कुछ लोकलुभावन ऐलान कर सकती हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11.8 करोड़ किसानों को फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम किसान योजना के तहत 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजनाओं में से है। पीएम-किसान योजना के तहत सरकार तीन समान मासिक किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान करती है। यह पैसा देशभर के किसान परिवारों के बैंक खातों में ‘डीबीटी’ के जरिये डाला जाता है। फरवरी 2019 में अंतरिम बजट में इसकी घोषणा की गई थी।