शिक्षा के लिए बीएसएस ने दिया 30 हजार की अनुदान राशि

कोरबा छत्तीसगढ़

कोरबा ।

भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर के द्वारा आईटीआई चौक स्थित वाल्मीकि कल्याण आश्रम में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा के लिए सेवा प्रकल्प के तहत प्रत्येक वर्ष राशि अनुदान दी जाती है। इसी कड़ी में रविवार को बीएमएस संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने वाल्मीकि कल्याण आश्रम कोरबा पहुंचकर वनवासी बच्चों के शिक्षा के लिए 30 हजार रुपये की अनुदान राशि भेंट की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टिकेश्वर सिंह राठौर अध्यक्ष अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, अश्वनी कुमार मिश्रा अध्यक्ष, अशोक कुमार सूर्यवंशी महामंत्री, रंजय सिंह उपमहामंत्री, हिरण कुमार चंद्रा, उपाध्यक्ष, शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष के अलावा भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित वाल्मीकि कल्याण आश्रम के अधीक्षक विजय राम एवं अन्य अध्यनरत बच्चों की उपस्थिति रही।