मोहला । भिलाई स्टील प्लांट ने जिला मुख्यालय मोहला में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था निर्माण के लिए सी एस आर मद से 2 करोड़ 63 लाख रुपए की राशि का चेक कलेक्टर एस जयवर्धन को भेंट किया। इस राशि से जिला मुख्यालय मोहला में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का निर्माण किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि, नवीन जिला बनने से जिले के युवाओं को विभिन्न प्रकार के ट्रेडो में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण होने से जिले के युवाओं को अपने कौशल को तरासने और रोजगार प्राप्त कर भविष्य सुदृण करने का मौका मिलेगा। जिले के लिए यह एक और उपलब्धि भरा सार्थक पहल होगा। यह भी उल्लेखनीय है कि इसके पहले यहां के युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण जैसे संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अन्य जिलों पर निर्भर रहना पड़ता था। इससे युवाओं को समय, श्रम और पैसे खर्च करना पड़ता था। यह युवाओं के लिए एक तरह की मजबूरियां थी। अब जिला मुख्यालय मोहला में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के निर्माण होने से सस्ता और सरलता के साथ अपने सपनों को साकार करने का सुनहरा मौका मिलेगा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था निर्माण के लिए राजस्व विभाग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारियों के द्वारा स्थल चिन्हांकन और रूपरेखा तैयार किया जा रहा है। बीएसपी से सी एस आर विभाग के शिव राजन नायर ने कलेक्टर एस जयवर्धन को चेक भेंट किया।