Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नाबालिग का शोषण कर थे भाई, प्रेमी संग भागी तब सामने आई घटना

मुरैना। प्रेमी के संग गई किशोरी को पुलिस गाजियाबाद से पकड़कर लाई तो उसने जो बताया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरत में रह गई। उसने कहा कि उसके दो बड़े भाई चार साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं, उनकी प्रताड़ना से तंग आकर वह घर से भागने को विवश हुई। किशोरी ने इस बात के प्रमाण भी पुलिस को दे दिए, इसके बाद दोनों भाइयों पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर उनको जेल भेज दिया गया। मुरैना शहर की रहने वाली 16 साल की किशोरी 22 मई को कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक लौटकर घर नहीं आई।

पुलिस ने अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया था। मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने किशोरी को गाजियाबाद जाकर पकड़ लिया। कोतवाली थाने में किशोरी से पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि उसके दो सगे भाई 20 और 21 साल के हैं। वह कक्षा आठवीं में थी, तब से दोनों भाई उसके साथ गंदा काम करते आ रहे हैं। यह बात पुलिस अफसरों के गले नहीं उतरी, नाबालिग के पिता ने कह दिया कि यह प्रेमी संग रहने के लिए अपने भाइयों को फंसाना चाहती है लेकिन किशोरी ने कुछ काल रिकार्डिंग पुलिस को सौंपी, जिसमें उसके सगे भाई उससे आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं। दबाव बनाने के साथ धमका रहे हैं।मामला स्पष्ट होने पर पुलिस ने किशोरी के दोनों भाइयों पर केस दर्ज कर लिया। इंस्टाग्राम पर दोस्ती में कानपुर के युवक के साथ चली गई किशोरी ने इसी साल कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है और कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी में थी। किशोरी की इंस्टाग्राम पर कानपुर में रहने वाले आशीष सिंह चौहान से ऑनलाइन प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया और आशीष के साथ ही वह 22 मई को घर से चली गई थी। गाजियाबाद में कई दिन आशीष के साथ रही, मुरैना पुलिस पुलिस गाजियाबाद पहुंची, तब आशीष उसको छोड़कर भाग गया।

Popular Articles