Thursday, May 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Breaking : पुलिस ने किया 6 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा

अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने उत्तराखंड से पकड़े तीन साइबर ठग

रायगढ़।
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में साइबर ठगी के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रायगढ़ पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून से प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर थाना प्रभारी खरसिया की टीम ने इंटर स्टेट साइबर फ्रॉड गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। खरसिया क्षेत्र के बोतल्दा निवासी एक प्लांट कर्मचारी से करीब 91 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में ये कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपियों द्वारा समारा ट्रेडिंग एप के नाम पर फर्जी निवेश के बहाने भारी रकम ठगी गई थी।
जानकारी के अनुसार 22 फरवरी 2024 को पीडि़त राजेश गबेल को एक वॉट्सएप लिंक के जरिए एक ग्रुप में जोड़ा गया, जहां शेयर ट्रेडिंग में 5 से 7 प्रतिशत तक लाभ का प्रलोभन दिया गया। आरोपियों ने पीडि़त से समारा प्रो एप डाउनलोड कराकर उसमें निवेश शुरू कराया और कुल 91 लाख रुपए निवेश करा लिए। बाद में जब निवेशित शेयरों को बेचना संभव नहीं हुआ, तब ठगी का अहसास हुआ। प्रकरण में खरसिया थाना में अपराध क्रमांक 412/2025 धारा 420 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी दिव्यांग पटेल ने स्वयं इस केस की निगरानी करते हुए साइबर सेल व खरसिया पुलिस की संयुक्त टीम बनाई। जांच में यह सामने आया कि पीडि़त की रकम देहरादून स्थित बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है। प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर थाना प्रभारी खरसिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने देहरादून पहुंचकर खाता धारक शेखर थपलियाल का पता लगाया और हिरासत में लिया। पूछताछ में उसके जॉइंट अकाउंट होल्डर कुलदीप सिंह रावत और मुख्य सरगना आशीष अग्रवाल का नाम सामने आया। पुलिस ने दोनों को भी स्थानीय पुलिस की मदद से दबोच लिया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आशीष अग्रवाल विभिन्न लोगों से बैंक अकाउंट और लिंक्ड मोबाइल नंबर पर कमीशन लेकर प्राप्त करता था और फर्जी ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर निवेश कराकर ठगी करता था। इस गिरोह द्वारा उपयोग किये गये मोबाइल नंबरों के खिलाफ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में कुल 55 ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें करीब 6 करोड़ रुपए के लेन-देन का रिकॉर्ड सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ खरसिया, जिला रायगढ़ के अलावा 3 और अपराध आजमगढ़ और बलिया (उत्तर प्रदेश) में पंजीबद्ध हैं।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को देहरादून से ट्रांजिट रिमांड पर रायगढ़ लाया गया है। उनके पास से 3 मोबाइल फोन, आईडीएफसी बैंक का संयुक्त खाता चेकबुक और सील जब्त की गई है। न्यायालय में प्रस्तुत कर सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में विवेचना जारी है । इस कार्रवाई में एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा व एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में हेड ऑफ़ टीम हर्षित मेहर प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया, चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक राजेश जांगड़े तथा उनकी टीम में शामिल उप निरीक्षक संजय नाग (कोतवाली), उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला (खरसिया), प्रधान आरक्षक राजेश पटेल (साइबर सेल), आरक्षक सोमेश गोस्वामी, पुष्पेन्द्र जाटवर, महेश पंडा और अनुप मिंज, राजेन्द्र राठिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गिरफ्तार आरोपी

शेखर थपलियाल पिता प्रेमचंद थपलियाल उम्र 34 वर्ष साकिन डॉडी मोथस्से वाला रोड वार्ड क. 85 देहरादून, कुलदीप सिंह रावत पिता स्व. जैकृत सिंह रावत उम्र 39 वर्ष साकिन डॉडी मोथखे वाला रोड वार्ड क. 85 देहरादून, आशीष अग्रवाल पिता कपिल अग्रवाल उम्र 34 वर्ष साकिन डुई वाला देहरादून।

 

Popular Articles