रक्तदान जीवनदान है: सरपंच

छत्तीसगढ़

  • राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर अरदा में रक्तदान शिविर का आयोजन
  • राष्ट्रीय सेवा योजना कटघोरा कॉलेज, हंस वाहिनी शिक्षण एवं सेवा समिति और गोंडवाना पीस फाऊंडेशन का संयुक्त आयोजन

अरदा (कटघोरा) ।

शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 6 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक ग्राम अरदा में शिविर के पांचवें दिन 10 जनवरी को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 41 पुरुष एवं दो महिला कुल 43 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना, हंस वाहिनी शिक्षण एवं सेवा समिति और गोंडवाना पीस फाऊंडेशन का संयुक्त आयोजन रहा। रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासी और आसपास के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल, प्रो प्रतिमा कंवर, संरक्षक समाजसेवी अजय यादव फ्लाइट असिस्टेंट ग्राउंड ऑपरेशन वीआईपी मूवमेंट रायपुर बिलासपुर एयरपोर्ट छत्तीसगढ़, राज दीवान,  सूरज साहू, चंद्रशेखर, साधराम यादव, अरविंद साहू, सीमा साहू, रितिका कश्यप, सरपंच श्रवण कुमार तंवर, राधेश्याम पटेल, बनवाली प्रजापति, गगजेंद्र सिंह ठाकुर, घुरवादास महंत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सरपंच श्रवण कुमार तंवर ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। सभी युवा जिनके शरीर मे निर्धारित मात्रा में रक्त उपलब्ध है, रक्तदान अवश्य करें। डॉ शिवदयाल पटेल ने कहा कि रक्त की उत्पत्ति मानव शरीर में प्राकृतिक तरीके से होती है, उसका उत्पादन वैज्ञानिकों के द्वारा संभव नहीं है, इसलिए इसके महत्व को समझें और जरूरतमंद की मदद करें। समाजसेवी अजय यादव ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है, जिनके शरीर में रक्त नहीं बन पाता। यह पुण्य का काम है साथ ही शरीर में शुद्ध रक्त संचारित होने लगता है।
43 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
विशाल निशुल्क रक्तदान शिविर में रासेयो स्वयंसेवको, ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें दिलहरण दास, स्वतंत्र देव, सूरज यादव, रघुवीर यादव, अभिषेक साहू ,बिंदु पटेल, सूरज कुमार, श्रवण कुमार, आशीष कुमार पटेल, करम चौहान, भगवान दास, रणजीत एक्का, लुकेश्वर कंवर, मयंक कुमार, लक्ष्मी नारायण, देवेंद्र कुमार, नीलू सोनी, राजा बाबू, विमल कुमार, सुजीत कुमार, समीर रात्रे, दिव्यांश यादव, रामनारायण, दीपांशु दास, कबीर, कैलाश कुमार, हिरमन दास, संदीप कुमार, सत्यनारायण, राजेन्द्र कुमार, दुर्गेश कुमार, मुकेश गुप्ता, पंचम सिंह, अनिल दास, बनवाली प्रजापति, रोहित कुमार, भगवान दास,ओमप्रकाश महंत, संगम बिंझवार, अजय सिंह, आदित्य कुमार साहू, राम नरेश, संगीत कुमार पटेल शामिल हैं।
रासेयो शिविर के संयोजक एवं मार्गदर्शक
डॉ नीता वाजपेयी राज्यप्रमुख रासेयो रायपुर, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक के निर्देशानुसार डॉ मदनमोहन जोशी प्राचार्य के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में विशेष शिविर का आयोजन ग्राम अरदा में किया जा रहा है।
रासेयो स्वयंसेवको ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिविर सहायक अमन पांडे, कंचन देवी कोरम, दलनायक अनित यादव, बिंदु पटेल, विमल शाह, अभिषेक साहू, पूर्व स्वयंसेवक आदित्य साहू, संजू दास, संदीप राठिया, शांति मरकाम, धनेश्वरी राजवाड़े, चंचल शर्मा, चित्रिका उपाध्याय, नीलम पटेल, प्रदीप कुमार, कैलाश कुमार, श्वेता, पूनम राज, पूर्णिमा, नेहा पटेल, अंजलि मरकाम, नेहा कंवर, शोभा कंवर, निशा यादव, कशिश आदित्य, धनेश्वरी, सरिता आयम, प्रीति राज, अंजनी पटेल, ममता मरकाम, पूजा पटेल, आराधना, लक्ष्मी कुमार, प्रभा कंवर, श्वेता, हेमा,  कृतिका जायसवाल,  ज्योति, आरती, संध्या निम्जा, प्रियंका, साक्षी पाठक, अंजलि, जीता काजल, नीलू सोनी, प्रियंका, मोनिका कश्यप, मधु चौहान, निशि सोनी, नम्रता, शिखा गोस्वामी, तानिया जायसवाल, डिंपल, कौशल, सुधा महंत, रितु, सुनैना श्रीवास्तव, रिंकी रजक, आशीष यादव, नीतू बघेल, राखी, ममता सोनवानी, रिया रोज, करिश्मा पटेल, ओम प्रकाश, सोनू प्रसाद, करण चौहान, शिव शंकर, आशीष कुमार, प्रदीप कुमार, समीर रात्रे, उदित नारायण, उमेश महंत,  तारकेश्वर, पारुल निषाद, चित्रांश अनंत, राजेश बघेल, रंजीत, वनवासी परमेश्वर, अनीश कुमार, रामपाल सिंह, संदीप कुमार, संजू दास, महिपाल, कैलाश कुमार, सोनू प्रसाद, शिव शंकर, दिव्यांश यादव, प्रभा कंवर, हरपाल सिंह, कृष्णा आदिले, जगजीत सिंह, महिपाल, अखिलेश बंजारे, प्रीति तिग्गा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।