स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करें : कलेक्टर

कोंडागांव छत्तीसगढ़

कोण्डागांव । कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिला कार्यालय के भू-तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण तेजी से पूरा करते हुए हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मर्दापाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बांसकोट में आयुष केन्द्र तथा लुभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ठेेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। 

वहीं अन्य ठेकेदारों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पाेरेशन के अनुविभागीय अधिकारी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, वहां पानी, विद्युत आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही शौचालयों में पानी की आपूर्ति की जांच के उपरांत ही हस्तांतरण का कार्य पूरा किया जाए।

कलेक्टर ने किवई बालेंगा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नलकूप खनन करने और बड़े राजपुर में प्रयोगशाला तकनीशियन की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती होने वाले शत-प्रतिशत मरीजों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों मंे गर्भवती महिलाओं के पंजीयन के दर में कमी है, वहां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ ही मितानीनों का सक्रिय किया जाए।

उन्होंने इस दौरान मलेरिया नियंत्रण, टीबी उन्मूलन, कुष्ठ उन्मूलन, मोतियाबिंद उपचार सहित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए रोगियों की पहचान के लिए अधिक से अधिक जांच सुनिश्चित करते हुए उचित उपचार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला प्रबंधक भावना महलवार सहित सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।