जिला मुख्यालय भाजपा कार्यालय का हुआ शुभारंभ
सक्ती I
पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना जांजगीर लोकसभा क्षेत्र अब चुनावी रंग में पूरी तरह से रंग चुका है । जहां एक तरफ हर-हर मोदी और हर घर मोदी के नारे गूंज रहे हैं वहीं दूसरी ओर जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के सेनापति विधायक के रूप में मोर्चा संभालने के लिए तैयार है। ऐसे में जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की जंग बहुत ही रोचक होने वाली है ।जहां भाजपा ने बाजी मारते हुए पहले यहां से अपना प्रत्याशी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत मशनिया कला कमलेश जांगड़े के रूप में घोषित कर दिया है ।
वहीं कांग्रेस पार्टी के द्वारा जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी चयन को लेकर अभी भाजपा से एक कदम पीछे है। बताया जा रहा है, कि कुछ दिनों में कांग्रेस प्रत्याशी का भी चयन हो जाएगा । इसके बाद जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस के बीच घमासान दिखाई देगा। इसी कसमकस के बीच आज रेलवे स्टेशन रोड चंद्रा भवन में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यालय का शुभारंभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों के द्वारा उद्बोधन दी गई ।जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि, 2023 की चुनाव में सफलता मिली थी। जनता ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास करके मोदी की गारंटी पर विश्वास करके विधानसभा में 54 सिट और लगभग 46.5% भाजपा के पक्ष में मतदान किया था ।मोदी की गारंटी में हम 54 सीट जीत पाए। अब आने वाले चुनाव में तो स्वयं मोदी उम्मीदवार है। मोदी जी के लिए चुनाव हो रहा है, तो आने वाले समय में जो 54 सीट है, उसमें हमको 36 सीट और जोड़नी पड़ेगी । और सभी विधानसभाओं में भाजपा को बढ़त प्राप्त हो इसके लिए पूरा प्रयास करने की आवश्यकता पड़ेगी। चुनाव मैदान में जब हम जाते हैं । तो हम रिपोर्ट कार्ड लेकर जाते हैं । हम क्या किए हैं। हमने क्या कहा था ।उसमें से कौन-कौन से वायदे पूरे किए हैं। इसको लेकर जनता के बीच में जाते हैं और आज गर्व के साथ सीना चौड़ा करके जनता के बीच में जाकर और सर झुकाकर उनसे आने वाले समय में मोदी जी के लिए समर्थन मांग सकते हैं । मोदी जी पहली बार जब प्रधानमंत्री बने तो लाल किले के प्राचीर से उन्होंने कहा, आज मेरी सरकार गरीबों के लिए और समर्पित रहेगी ।और आपने देखा होगा कि पिछले 10 वर्ष में मोदी ने जितनी योजनाएं बनाई है। वह कहीं ना कहीं गरीबों को सशक्त करने की दिशा में उन्होंने योजना बनाई है। एक समय था जब झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले हमारे बहुत से लोग गर्मी में बरसात में उनकी स्थिति रहने लायक नहीं थी । आज हिंदुस्तान के हर गरीब को पक्का मकान उपलब्ध हुआ। इस प्रकार का संकल्प लेने वाला कोई प्रधानमंत्री है, तो आपका नेता नरेंद्र मोदी है। अगर किसी ने संकल्प लिया कि किसी गरीब को इलाज के अभाव में मरने नहीं दूंगा। आयुष्मान भारत योजना शुरू करके 5 लाख तक का इलाज करने का अगर किसी ने सुविधा उपलब्ध कराया तो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने । उन्होंने आगे कहा कि नल से जल पहुंचाने का काम, हर घर शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन न जाने इतने काम गरीब कल्याण के लिए कार्य उनके द्वारा किए गए हैं। और सबसे बड़ी बात जो हमारी एकता अखंडता को चैलेंज करते थे । ऐसे गुलामी के चिन्ह और अखंडता को प्रभावित करने वाले उन नियमों को कानून को समाप्त किया है। आप सबको मालूम है । हमारे भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उन्होंने कहा था। एक देश में दो प्रधान दो विधान और दो निशान नहीं चलेगा ।तब जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री अलग होता था। वहां का ध्वज अलग होता था। और वहां का कानून अलग होता था। भारत का कानून वहां लागू नहीं होता था ।लेकिन धारा 370 को समाप्त कर अब हिंदुस्तान को एक करने का काम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा किया गया है।
कमलेश को बरतनी होगी सावधानी
पिछले विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने के लिए जिसके ऊपर भरोसा किया गया था । और जिसे टिकट दी गई थी। वह कमल खिलाने में ना कामयाब रहे संगठन को साथ नहीं लेकर परिवार के भरोसे चुनाव लड़ने वाले ऐसे नेता को भाजपा ने टिकट देकर गलती की थी। वही ऐसे नेता जो कमल नहीं खिला सके उससे कमलेश को दूरी बनाकर रखना होगा । और संगठन के प्रभावी तथा अनुभवी सीनियर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सभी से सलाह आशीर्वाद लेकर चुनाव में आगे की राह पकड़नी होगी नहीं तो 8 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक की मौजूदगी में कमलेश को जांजगीर लोकसभा पर फतह प्राप्त करना मुश्किल भरा सफर होगा।
मिलनसार व्यक्तित्व होने का मिलेगा लाभ
कमलेश जांगड़े एक प्रतिष्ठित मिडिल क्लास परिवार से संबंध रखने वाले जिनके ससुर रिटायर्ड शिक्षक हैं उनसे संस्कार प्राप्त करने वाली गृहणी के रूप में जानी जाती है। कमलेश जांगड़े ग्राम पंचायत मशनिया कला में सरपंच के पद का दायित्व निभा चुकी है। उन्होंने अपने जीवन काल में सभी वर्ग के लोगों से मिलनसार व्यक्तित्व होने का परिचय देते हुए व्यवहार किया। जिसका लाभ उन्हें इस चुनाव में प्राप्त होगा वही साथ में देश भर में भाजपा और नरेंद्र मोदी के प्रति माहौल का भी फायदा उन्हें मिलेगा। ऐसे कयास लगाया जा रहे हैं।
आम जनमानस की भावनाओं को पूर्ण करने का होगा दबाव
पिछले दो विधानसभा चुनाव में सक्ती जिले अंतर्गत आने वाले चंद्रपुर, जैजैपुर एवं सक्ती विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को एक भी सीट प्राप्त नहीं होने का जो दर्द है। उससे पर पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के साथ थोड़ी राहत मिली थी ।वही इस चुनाव में भी भाजपा की जीत अगर होती है। तब यह राहत भरी खबर होगी। वही आम जनमानस की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा जिला मुख्यालय का सक्ती नगर के पास होना, तथा रेलवे स्टेशन एवं अन्य मुद्दे पर कमलेश जांगड़े को गंभीर रहकर कार्य करना होगा।