Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष का मंत्रियों के खिलाफ फूटा गुस्सा

कहा- ‘किसी भी कार्यक्रम में नहीं दूंगा आमंत्रण’, वीडियो वायरल

दमोह (हटा)।
मध्यप्रदेश के जिला दमोह के हटा में भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गोपाल पटेल का मंत्रियों के खिलाफ नाराजगी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गोपाल पटेल ने कहा कि आज के बाद किसी भी मंत्री को कार्यक्रम में नही बुलाया जायेगा। चाहे कोई मुख्यमंत्री ही क्यों न बन जाए। जो मंत्री आज अतिथि थे वे अब कभी नही बुलाए जाएंगे। यह मैं घोषणा करता हूं। दर्शक,सदस्य और मेरे सहयोगी कार्यकर्ता ही यहां आएंगे। गोपाल पटेल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम लोग बनाते हैं, तुम (मंत्री) बनते हो, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि तीन तीन चार-चार मंत्रियो को आमंत्रण दिया लेकिन कोई नही आया। आने वाले समय मे किसी मंत्री को नही बुलाया जाएगा। गोपाल पटेल आयोजक के रूप में लोगो से सावधानी की अपील भी करते नजर आए।


गौरतलब है कि विगत 1 फरवरी को मण्डल अध्यक्ष गोपाल पटेल के ग्रह ग्राम दादपुर में दादपुर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नाट का फाइनल मैच था जिसमे केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल,राज्यमंत्री लखन पटेल,धर्मेंद्र सिंह के अलावा मंत्री विश्वास सारंग को आमंत्रित किया गया था। हालांकि निजी व्यस्तताओं और कुंडलपुर में आयोजित रुक्मणी माता परिसर भूमिपूजन में तीन मंत्रियो की व्यस्तता के कारण कोई मंत्री टूर्नामेंट में नही पँहुचा था। जिसपर मण्डल अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

Popular Articles