भिलाई बाजार-कोरबा//
भिलाई बाजार मंडल के खैरभावना में चल रहे पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आज समापन हुआ जिममें प्रथम स्थान केबी 11 व द्वितीय स्थान बुलडोजर टीम रही । जिसमें प्रथम पुरस्कार 7001/- एवं शिल्ड विनोद यादव जी के द्वारा प्रदान किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा भिलाई बाजार मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद यादव (प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 06) मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर मंडल महामंत्री हेमंत तिवारी, जनपद नोहर लाल कंवर, हीरा लाल कंवर,मंडल उपाध्यक्ष शंकर लाल जी, कृष्णानंद राठौर (भाजयुमो कार्य समिति सदस्य) ग्राम सरपंच शिवचरण सिंह,तुमान सिंह, विनोद यादव,,सचिन राठौर (भाजयुमो महामंत्री), देशू पटेल (युवा नेता), शीत पाल सिंह कंवर,रमेश सिंह कंवर,महेश सिंह,छत्रपाल सिंह,नवल दास, डॉ कृष्ण सिंह, मोहन सिंह, गीता कंवर (पंच), सत्यनारायण सिंह, जागेश्वर सिंह, बोधराम सिंह, सुरभवन सिंह, कलेश्वर सिंह, हनुमान सिंह, गुजल सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता व समस्त ग्रामवासि उपस्थित थे।