राम नवमी के शुभ अवसर पर बीजेपी को मिला समर्थन

छत्तीसगढ़ भिलाई

भिलाई । छत्तीसगढ सयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ एवं समस्त कर्मचारी संगठन भाजपा एवं प्रधानमंत्री पर अटल विश्वास करता है क्योंकि उन्होंने 100 दिन में कमेटी बनाने का वादा किया था जो की बन चुकी है। हमें पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में 100 दिन में बड़े निर्णय लेने की बात की है जिसमें भारत के विकास के साथ साथ हम कर्मचारियों को भी भरोसा है, क्योंकि मोदी जी जो बोलते हैं वह करते हैं । कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि केवल अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए हम लोगों को जेल तक भेजा गया जिससे आहत होकर समस्त कर्मचारी संगठन कर्मचारी/ अधिकारी एकजुट होकर भाजपा को समर्थन करने का निर्णय लिया। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ प्रदेश के 280000 अनियमित कर्मचारी अधिकारी के पूरे परिवार का समर्थन दिया है व कर्मचारियों के सहित उनके परिवार परिचित भी विधानसभा के तर्ज पर लोकसभा में भी जीत दिलवाले में प्रयास करेंगे और उनसे भविष्य में विश्वास भी होगा कि कर्मचारियों के हित पर काम करें ताकी कर्मचारियों का सपना पूरा हो सके।