भोपाल।
मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रचंड बहुमत से जीती बीजेपी अब लोकसभा की तैयारियों में जुट गई है। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीट है इनमें से एक छिंदवाड़ा सीट छोड़कर 28 सीट बीजेपी के खाते में है। इस बार बीजेपी पूरी 29 सीटों पर जीत के लिए तैयारियां कर रही है। इसे लेकर पार्टी ने हाल ही में बनाए नए जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति है। नए जिलों की जिम्मेदारी दे दी गई है।
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में 4 नए जिलों अध्यक्षों की नियुक्ति की है। राजेंद्र मिश्रा को मऊगंज, वैशाली महाले को पांढुर्णा, कमलेश सुहाने को मैहर और कमल नयन को बड़वानी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में मऊंगज, पांढुर्णा और मैहर को नया जिला बनाया गया है। जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन जगहों पर नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस संबंध में भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने आदेश जारी किया है।