युवक की मिली नाले में लाश, जांच में जुटी पुलिस …

0
105
Guru Nanak Chowk
Bilaspur: Body of a youth found in a drain, police investigating…

बिलासपुर।
गुरु नानक चौक से छठ घाट जाने वाले रास्ते पर एक नाले में युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, मृतक को दो दिन पहले अर्धनग्न अवस्था में इलाके में घूमते हुए देखा गया था।
तोरवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस नाले में लाश मिली, उसमें पानी की मात्रा बेहद कम थी। शव की स्थिति देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की मौत कुछ दिन पहले हुई होगी, क्योंकि उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी।
इस घटना ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जिससे मौत के कारणों का खुलासा हो सके। फिलहाल, मृतक की पहचान और घटना की पूरी सच्चाई पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।