Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बाईक चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

धमतरी । प्रार्थी दाउलाल निषाद पिता बल्दुराम निषाद उम्र 29 वर्ष पत्ता वार्ड कमांक 12 ग्राम राजपूर सरगी मगरलोड थाना  जिला धमतरी गोपाला हॉस्पिटल धमतरी आये और अपने सीडी डिलक्स मोटर सायकल कमांक सीजी 04 एचएन 6319 किमती 15,000/- रूपये को अस्पताल के सामने खुले स्थान पर हेण्डल लॉक कर खड़े किये थे और अपने भतीजा चिव्यांश निषाद को देखने के लिये अस्पताल अंदर गये जब वो अस्पताल से वापस आये। मो०सा० खडी स्थान पर नहीं था आस-पास पता किया पता नही चलने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दिनाँक 26.06.24 को थाना सिटी कोतवाली धमतरी में मो०सा० चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

कोतवाली पुलिस द्वारा मौका निरीक्षण एवं प्रार्थी का कथन लिया गया तथा चोरी के सीडी डिलक्स मोटर सायकल कमांक सीजी 04 एचएन 6319 एवं अज्ञात चोर की पता तलाश की जा रही थी एवं आस पास के लोगों से पूछताछ एवं मुखबिर के माध्यम से पता तलाश की जा रही थी।  तभी मुखबीर सूचना मिला कि विनोद देवांगन पता जालमपुर एवं राहुल सोनी पता अधारी नवागांव दोनों चोरी के मोटर सायकल बिकी करने हेतु ग्राहक तलाशने की सूचना मिलने पर सायबर टीम एवं कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों आरोपी का पता तलाश कर दोनों आरोपी दानीटोला नहर नाका धमतरी पास में एक साथ घुमते मिलने पर हिरासत में लेकर थाना लाकर पृथक-पृथक से कड़ाई से पूछताछ कर कथन लेने पर दोनो आरोपीगण द्वारा मिलकर विनोद के हीरो मोटर सायकल कमांक सीजी 05 एएल 4468 से जाकर दिनॉक 25.06.2024 के 12.00 से 01.00 बजे के मध्य गोपाला हॉस्पिटल धमतरी के सामने खडी सीडी डिलक्स मोटर सायकल कमांक सीजी 04 एचएन 6319 को चोरी करना स्वीकार करने तथा आरोपी राहुल सोनी द्वारा चोरी के मो०सा० को अपने घर से तथा आरोपी विनोद देवागंन द्वारा घटना में प्रयुक्त अपने मो०सा० को अपने घर से बरामद कराने पर आरोपीगण से पृथक-पृथक विधिवत जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटीकोतवाली धमतरी में अपराध क्र.263/24 धारा 379,34 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles